आज के समय में शायद ही कोई घर हो जहां पे साइकिल या फिर कोई गाड़ी न हो लेकिन एक समय ऐसा था कि जब किसी के पास साइकिल होता था तो लोग उसे बहुत ही सम्पन्न मानते थे उस समय तो लोग साइकिल पे शादियां तक कर लेते थे।लेकिन समय बदला और साइकिल के जगह पे गाड़ियों का दौर शुरू हो गया और ऐसा शुरू हुआ कि बस अब चारों तरफ गाड़िया ही गाड़िया दिखाई देती है जिसके वजह से आज हमें इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे है।
तो इसी के दूसरे विकल्प के तौर पे इलेक्ट्रिक गाड़ियो का चलन शुरू हो गया
Tata Stryder, Tata Group की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो साइकिलें बनाती है। इसने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज में कई मॉडल पेश किए हैं जो शहरों में आने-जाने और फिटनेस के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
मुख्य विशेषताएँ (Features):
- बैटरी:
- 36V या 48V लीथियम-आयन बैटरी (मॉडल के अनुसार)
- 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज
- रेंज:
- एक बार चार्ज करने पर 30 से 50 किमी तक की दूरी तय कर सकती है (मॉडल पर निर्भर)
- मोटर:
- 250W ब्रशलेस हब मोटर
- पेडल असिस्ट और थ्रॉटल मोड दोनों उपलब्ध
- गियर सिस्टम:
- शिमानो गियर सिस्टम (कुछ मॉडल्स में)
- मल्टी-स्पीड गियर शिफ्टिंग
- ब्रेक्स:
- डिस्क ब्रेक्स (अधिकतर मॉडल में)
- बेहतर कंट्रोल और सुरक्षा
- अन्य फीचर्स:
- एलईडी हेडलाइट
- डिजिटल डिस्प्ले
- राइड मोड्स (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट)
कीमत (Price):
- ₹27,000 से ₹40,000 तक, मॉडल और फीचर्स के अनुसार
लोकप्रिय मॉडल्स:
- Stryder Zeeta Plus
- Stryder Voltic Plus
- Stryder NX Series