
Table of Contents
फराल पहल योजना 2024– नमस्कार दोस्तों आज हम जिस योजना को लेकर आये है वह देश कि सबसे महत्वपुर्ण स्तम्भ यानी महिलाओं के लिए है जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरु किया गया है । इस पहल से सरकार उन महिलाओं को आत्ममनिर्भर बनाने में सहयोग करने का प्रयास कर रही है ।
इस योजना में सरकार यानी नीति आयोग- महिला उद्यमिता मंच द्वारा महिला उद्यमी की संख्या को बढाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना महाराष्ट्र के मीया भयंदर शहर से शुरु किया गया है जो वहाँ के इलाके में फराल चिप्स बनाने वाली महिलाओं के लिये लाया गया है।
फराल पहल योजना-फराल चिप्स क्या है?
दरसल फराल चिप्स को आमतौर पर लोग व्रत मे खाते है यानि इस चिप्स को खास तौर से व्रत के लिए ही बनाया जाता है जिसमे अनाज का इस्तेमाल नही होता है। और इसे आम्तौर से महिलाएं ही बनाती है जिसे ध्यान में रख के सरकार ने इसे बडे लेवल पे करने के लिए इसमें हाथ लगाई है।
इस तरह कि और भी योजनाओं को पढने के लिए आप govschemes.net पे जा के पढ सकते है या यहा पे क्लिक कर सकते है जो की पुरी तरह से हिंदी मे है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।